Nafe Singh Rathi Murder Case News: नफे राठी हत्याकांड में लंदन बैठे गैंगस्टर नंदू ने ली जिम्मेदारी, कहा, जो भी...

राष्ट्रीय, हरियाणा

दिल्ली पुलिस के अनुसार, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट में नंदू ने कहा है कि रविवार को नफे सिंह राठी का मर्डर हुआ है, वह मैंने करवाया है।

London based gangster Nandu took responsibility in Nafe Rathi murder case News In Hindi

Gangster Nandu took responsibility in Nafe Rathi murder case News In Hindi: हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने ली है। बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर नंदू ने पोस्ट डाली कि यह हत्या उसके विरोधी गैंगस्टर मंजीत महल का साथ देने के लिए की है। नंदू ने पिछले साल भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी सुरेंद्र मटियाला को भी मंजीत का साथ देने के कारण हत्या की थी। वहीं, दिल्ली पुलिस इस मामले में राजनीतिक कनेक्शन भी खंगाल रही है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट में नंदू ने कहा है कि रविवार को नफे सिंह राठी का मर्डर हुआ है, वह मैंने करवाया है। इसकी वजह नफे और मंजीत महल की गहरी दोस्ती थी। मंजीत भाई संजय के साथ प्रॉपर्टी कब्जा करने का काम करता था, जो भी मेरे दुश्मन के साथ हाथ मिलाएगा उसका अंजाम यही होगा। मेरे जीजा और दोस्त के मर्डर में इन लोगों ने महल का साथ दिया था। इनकी दोस्ती का मैं साथ में फोटो डाल रहा हूं, जो भी मेरे दुश्मन का साथ देगा पूरी 50 गोलियां उसका इंतजार करेंगी। नफे सिंह ने पावर में होकर जितने लोगों की हत्या व प्रॉपर्टी कब्जाई है इसका पूरे बहादुरगढ़ को पता है, लेकिन कोई भी कुछ नहीं बोल पाया। अब जो पुलिस इतनी सक्रिय है, अगर उसके जीजा व दोस्त की हत्या के समय होती तो उसे अपराध करने की जरूरत नहीं पड़ती। 

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि नंदू ने ऐसी ही पोस्ट डालकर बीजेपी नेता सुरिंदर मटियाल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. बाद में द्वारका जिला पुलिस और अपराध शाखा ने अपराध में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। नफे की हत्या के दोषियों को पकड़ने के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की कई टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें राजनीतिक कनेक्शन की भी जांच कर रही हैं. साथ ही नंदू के पोस्ट की सत्यता की जांच की जा रही है.

बता दें कि नंदू फिलहाल ब्रिटेन में छिपा हुआ है। वह वहीं से अपना गैंग चला रहा है.

 गौरतलब है कि 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गई थी. उनकी कार पर 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई. जिसमें राठी के एक दोस्त की भी मौत हो गई.