Haryana News: हरियाणा में चुनाव के दौरान ईडी की बड़ी कार्रवाई, 834 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

राष्ट्रीय, हरियाणा

दोनों कंपनियों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत जांच चल रही थी।

ED major action during elections in Haryana news In hindi

Haryana News In Hindi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 401.65479 एकड़ में फैली अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। इसकी लागत 834.03 करोड़ रुपये है। जब्त की गई संपत्तियां गुरुग्राम, हरियाणा और दिल्ली की हैं। इसमें से 501.13 करोड़ रुपये की संपत्ति EMAAR इंडिया लिमिटेड की है, जबकि बाकी 332.69 करोड़ रुपये की संपत्ति MGF विकास लिमिटेड की है।

दोनों कंपनियों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत जांच चल रही थी। सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, तत्कालीन डीटीसीपी निदेशक त्रिलोक चंद गुप्ता, ईएमएआर इंडिया लिमिटेड, एमजीएफ डेवलपमेंट लिमिटेड और 14 अन्य कॉलोनाइजर कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

इन लोगों के खिलाफ आईपीसी 1860 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी आधार पर ईडी मामले की जांच कर रही थी। इस मामले में जमीन की खरीद और बिक्री में जनता, भूमि मालिकों और हरियाणा राज्य से बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी शामिल है।

(For more news apart from ED major action during elections in Haryana news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)