Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल में बदला मौसम, बर्फ से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी शिमला

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में इस दौरान मौसम ने करवट बदली और कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई।

Himachal Pradesh Weather Update

Himachal Pradesh Weather Update, Snowfall News In Hindi: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट बदल ली है। बता दें कि प्रदेश के ऊपरी इलाकों में जहां पहले ही बर्फबारी का दौर जारी था। वहीं अब प्रदेश के निचले इलाकों के साथ राजधानी शिमला में भी मौसम ने करवट ले ली हैं। पहाड़ों की रानी शिमला में आज बर्फ के फाहे जैसे ही गिरने शुरू हुए, वैसे ही पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के चेहरे भी खिल उठे। इस दौरान ताजा बर्फबारी के बीच पर्यटक झूमते नजर आए। वहीं सड़कों पर भी इस दौरान फिसलन बढ़ गई, जिसके कारण कई वाहन चालको को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

मौसम विभाग ने पहले ही किया था अलर्ट

ये भी पढ़े: Himachal Pradesh News: हिमाचल में चलती कार पर गिरा पत्थर, महिला की मौके पर ही मौत

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही इसको लेकर प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में इस दौरान मौसम ने करवट बदली और कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक शिमला शहर में करीब 2 इंच से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में इसी तरह के मौसम के रहने की आशंका जताई हैं। 

220 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध

हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के कारण जहां लोगों के चेहरे खिल उठे है। वहीं प्रदेश में कई जगहों पर लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में हुई बर्फबारी के चलते करीब 220 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है। वहीं करीब 450 ट्रांसफार्मर बंद होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा हैं। 

(For more news apart from ‘Himachal Weather Update, snowfall news in hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)