Himachal Pradesh weather: हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी, आज बदलेगा मौसम!

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते एक बार फिर प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के आसार है।

Orange alert issued in Himachal Pradesh, weather will change today! News in hindi

Himachal Pradesh Orange alert: हिमाचल प्रदेश में बीते कल से ही लगातार मौसम के बदलते रुख को लेकर एक बार फिर पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता हैं। बता दें कि प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। वहीं इसको लेकर प्रशासन की और से तमामम तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते एक बार फिर प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की गई हैं। वहीं इसका असर प्रदेश के ऊपरी इलाकों में देखने को मिल रहा हैं।

इस दौरान आज शिमला में भी सुबह के समय बादल छाए रहे। ऐसे में तापमान में भी गिरावट देखने को मिली हैं। गौर हो कि प्रदेश के सिस्सू गांव में पर्यटन गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए लाहौल और स्पीति जिले में सिस्सू ग्राम पंचायत द्वारा पर्यटकों पर लगाए गए प्रतिबंध को भी आज हटा दिए गए। मनाली-लेह राजमार्ग पर अटल सुरंग के खुलने के बाद, सिस्सू गांव क्षेत्र में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है।

बता दें कि इन स्थानों पर अभी भी बर्फबारी देखी जा सकती हैं। वहीं आज एक बार फिर मौसम के बदलने के साथ कई जगहों पर हल्की तो कई जगहों पर 2 से 5 इंच बर्फबारी हो सकती हैं। वहीं इसका असर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर तापमान में गिरावट देखी जाएगी। ऐसे में  आज बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी सहित कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया हैं। 

 (For more news apart from Himachal Weather Update Today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)