Kangana Ranaut news: कंगना रनौत भाजपा की बैठक में हुई शामिल, लोगों के बीच चाय पीती आई नजर..

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

भाजपा नेता जयराम ठाकुर और कंगना रनौत ने लोगों के साथ चाय की चुस्कियां लीं।

 Kangana Ranaut attended BJP meeting, drinking tea among people news

Kangana Ranaut news: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारा है। आज चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा की और लोगों से मुलाकात की और जयराम ठाकुर के साथ चाय की चुस्कियां लीं।

बीजेपी के बागियों और राजघराने की वजह से कंगना रनौत की राह मुश्किल हो सकती है! पूर्व शाही परिवार के वंशज महेश्वर सिंह ने आलाकमान से रनौत को टिकट देने के फैसले की समीक्षा करने को कहा है। महेश्वर सिंह हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष और तीन बार सांसद रह चुके हैं।

कंगना ने कहा कि पार्टी को हमसे बहुत उम्मीदें हैं. कंगना ने कहा कि हम सभी को खुद को साबित करना होगा और आपको जिम्मेदारी लेनी होगी। कंगना ने मंडयाली बोली में लोगों से बात की. दो जगहों पर लोगों से मुलाकात के बाद कंगना मंडी पहुंचीं।

मंडी के भूली स्थित भीमाकाली मंदिर परिसर में मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा विधायकों की बैठक हुई। इस बीच सभी विधायक यहां पहुंच गए, जिसके बाद लोगों से बात करते हुए भाजपा नेता जयराम ठाकुर और कंगना रनौत ने लोगों के साथ चाय की चुस्कियां लीं।

(For more news apart from Kangana Ranaut reached Mandi, offered prayers at Baba Bhootnath Temple news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)