Himachal Pradesh Kangana Ranaut: मंडी पहुंचीं कंगना रनौत, भीमाकाली मंदिर में की पूजा अर्चना

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत के साथ नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और पार्टी हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के साथ कई नेता मौजूद नजर आए।

Kangana Ranaut offers prayers at Bhimakali Temple in Himachal Pradesh news in hindi

Himachal Pradesh Kangana Ranaut news in hindi: हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश में बीजेपी नेता कंगना रनौत पार्टी मीटिंग के लिए मंडी पहुंचीं। वहीं इस दौरान उन्होंने पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की।

लोकसभा चुनाव में मंडी लोकसभा सीट से इस बार कंगना रनौत चुनाव लड़ रही हैं। हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर एक साथ 1 जून को मतदान होना है। उससे पहले अब पार्टी के नेताओं का एक साथ होकर पार्टी को मजबूत करने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया हैं।

वहीं इस दौरान जहां पार्टी मीटिंग के लिए मंडी पहुंचीं कंगना रनौत ने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ चर्चा की। वहीं इसके बाद भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थित भीमाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं इस दौरान उनके साथ नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और पार्टी हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के साथ कई नेता मौजूद नजर आए।

गौर हो कि भाजपा की उम्मीदवार बनने के बाद कंगना रनौत ने पार्टी के साथ बैठके शुरू कर दी है। वहीं बीतें दिनों भी उन्होंने मंडी में एक रोड़ शो कर लोगों से उन्हें एक कलाकार नहीं, बल्कि अपनी बेटी समझने के लिए बात कही थी। वहीं उन्होंने ये दावा भी किया था की वे अगर ये चुनाव जीतेंगी तो उनके लिए बेहतर काम करेंगी।

(For more news apart from Kangana Ranaut reached Mandi, offered prayers at Bhimakali temple news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)