Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में अब प्रति माह महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये; CM सुक्खू ने किया ऐलान

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की सभी लड़कियों और महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा.

Now women will get Rs 1500 per month in Himachal Pradesh news in hindi

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राज्य की सभी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन देने की घोषणा की है। लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इसकी घोषणा की थी. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में सभी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देने की गारंटी दी थी.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की सभी लड़कियों और महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. यह योजना 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगी. इस योजना का नाम 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना' रखा गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बजट पर अपने जवाब के दौरान यह घोषणा करनी थी, लेकिन विपक्ष के शोर-शराबे के कारण वह ऐसा नहीं कर सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल स्पीति में 25 फरवरी से सभी महिलाओं को 1500 रुपये मिलने शुरू हो गये हैं. अब यह पेंशन राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी मिलेगी. इस पर सालाना 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में 60 वर्ष से अधिक उम्र की 2.45 लाख महिलाओं को पहले 1100 रुपये मासिक पेंशन मिलती थी। उनकी पेंशन भी बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी गई है. कांग्रेस ने दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव में 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1500 रुपये देने की घोषणा की थी. यह घोषणा अब तक पूरी नहीं हुई, जिसके चलते बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार को घेर रही थी. इतना ही नहीं कांग्रेस के अंदर इस बात का भी विरोध था कि कांग्रेस ने अपना चुनावी वादा पूरा नहीं किया.

(For more news apart from Now women will get Rs 1500 per month in Himachal Pradesh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)