शिमला-रामपुर-किन्नौर NH-5 पूरी तरह से बंद, पहाड़ी खिसकने से जेएसबी चालक की मौत

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

एनएच विभाग द्वारा सड़क को बहाल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है

Shimla, Kinnaur NH-5 completely closed, JSB driver dies due to hill slide

Himachal Pradesh news in hindi: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसारी में आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ी पहाड़ी खिसक गई। जिससे मलबा हटा रहे जेएसबी उसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कुल्लू के 27 वर्षीय मदन के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक शिमला-रामपुर-किन्नौर NH-5 कल से वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद है। इससे राजधानी शिमला समेत पूरा किन्नौर जिला देश-दुनिया से अलग हो गया है। आज सुबह से एनएच विभाग द्वारा सड़क को बहाल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है, वहीं मलबा साफ करने में प्रशासन जुटा हुआ है।

इस बीच एनएच विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौके पर सड़क की मरम्मत में जुटे थे। लेकिन इस दौरान अच्छी बात यह रही कि इनमें से किसी को भी चोट नहीं आई। वहीं पुलिस ने मदन के शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव आज परिजनों को को सौंप दिया जाएगा।

इसके साथ ही मौके पर बार-बार पहाड़ गिरने से हाईवे के बहाल होने की संभावना भी कम है। जानकारी के मुताबिक पहाड़ी से बार-बार पत्थर गिर रहे हैं। इससे सड़क मरम्मत कार्य में बाधा आ रही है। वही एनएच बंद होने से पूरे किन्नौर जिले के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाहनों के लिए भी सड़क बहाल नहीं हुई हैं।

  (For more news apart from Shimla, Kinnaur NH-5 completely closed, JSB driver dies due to hill slide News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)