Himachal Pradesh News: सतलुज नदी में मिले शव के अवशेष, फोरेंसिक जांच के बाद होगा खुलासा

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

वेट्री दुरईसामी चेन्नई के पूर्व मेयर सैदाई दुरईसामी के सुपुत्र हैं।

Himachal Pradesh Accident Vetri duraisamys News in hindi

Himachal Pradesh Kinnaur Accident news in Hindi: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में घूमने गए पर्यटक वेट्री दुरईसामी को लेकर एक जानकारी सामने आई है। बता दें कि इस मामले में सतलुज नदी में गिरे पर्यटक वेट्री दुरईसामी के शव के कुछ अवशेष मिलने का जानकारी सामने आई है। हालांकि अब ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या सतलुज नदी के किनारे मिले अवशेष वेट्री दुरईसामी के हैं या नहीं। 

शव ढूंढने के लिए 1 करोड़ के इनाम की भी हुई घोषणा 

जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अपने दोस्तों के साथ यात्रा पर गए वेट्री दुरईसामी एक हादसे का शिकार हो गए। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक उनकी कार काशांग नाला एनएच 05 पर दुर्घटना का शिकार हो गई और सतलुज नदी में गिर गई। इस दौरान मामले में जानकारी मिलने का बाद एनडीआरएफ और सेना के जवान लगातार लापता पर्यटक की तलाश में जुटे हुए हैं। ताकि उनके परिजनों को उसका शव सुपुर्द किया जा सके। बता दें कि इस मामले में पर्यटक का शव ढूंढने के लिए 1 करोड़ के इनाम की भी घोषणा की गई हैं। 
 

सतलुज नदी में मिले अवशेष 

सतलुज नदी के किनारे संदिग्ध शव के कुछ अवशेष मिलने की जानकारी सामने आई है। जिसे फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है। हालांकि जल्द ही इसको लेकर खुलासा हो पाएगा की क्या सतलुज नदी के किनारे मिले शव के अवशेष वेट्री दुरईसामी के हैं या नहीं।

गौर हो की वेट्री दुरईसामी, सैदाई दुरईसामी जो की चेन्नई के पूर्व मेयर रह चुके है उनके सुपुत्र है। ऐसे में इनके द्वारा ही अपने बेटे की तलाश के लिए एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। खैर अब देखना होगा की हादसे का शिकार हुए वेट्री दुरईसामी का शव कब तक मिल पाएगा। 

(For more news apart from Himachal Pradesh Kinnaur Accident news in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)