हिमाचल में भूस्खलन से तबाही जारी: किन्नौर में हुआ बड़ा हादसा, सेब से लदे 2 वाहन क्षतिग्रस्त

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

भारी-भरकम पत्थरों के गिरने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 भी लगभग 5 घंटे तक बंद रहा।

Devastation continues due to landslide in Himachal: Major accident in Kinnaur, 2 vehicles laden with apples damaged

 शिमला: किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर निगुलसरी के पास गुरुवार सुबह पहाड़ी में भूस्खलन हो गया,  पत्थरों के गिरने से सेब से लदे 2 वाहन पत्थरों की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ.  जबकि वाहनों व सेब को भारी नुक्सान हुआ है। वहीं पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थरों के गिरने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 भी लगभग 5 घंटे तक बंद रहा।

इससे रिकांगपिओ से रामपुर, शिमला व शिमला से रिकांगपिओ की ओर छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई तथा सड़क मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान वहां पर सड़क के किनारे खड़ा सेब से लदा एक ट्रक व पिकअप पत्थरों की चपेट में आ गई, जिससे दोनों वाहनों को भारी क्षति पहुंची तथा सेब भी सड़क पर बिखर गए। 

सूचना मिलते ही एनएच प्राधिकरण द्वारा मार्ग की बहाली के लिए काम शुरू कर दिया गया और लगभग 5 घंटे के बाद मार्ग को बहाल कर दिया गया।