Himachal Pradesh news: 10 मार्च से हिमाचल प्रदेश में फिर बदलेगे मौसम, बारिश और बर्फबारी की संभावना

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

बर्फबार के कारण लाहौल-स्पीति में अधिकतम 285 सड़कें बंद हैं, किन्नौर में 31,शिमला में आठ सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ी है।

Weather will change again in Himachal Pradesh from March 10 news in hindi

Himachal Pradesh Weather news in hindi: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश के बाद प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 360 से अधिक सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। जानकारी के मुताबिक शिमला मौसम कार्यालय ने रविवार से राज्य में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 मार्च की रात से एक बार फिर ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा।

बता दें कि पहले ही बीते दिनो ऊंचाई वाले कुछ स्थानों और जनजातीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। कल्पा में 1.1 सेमी, सांगला में 0.5 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि कुफरी और गोंदला में बर्फबारी के निशान मिले। मौसम कार्यालय ने सोमवार से बुधवार तक अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी के बारिश के आसार है। जिसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।

वहीं बर्फबार के कारण लाहौल-स्पीति में अधिकतम 285 सड़कें बंद हैं, किन्नौर में 31, चंबा में 24, कुल्लू में 11, शिमला में आठ सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ी है। वहीं मंडी में दो और कांगड़ा जिले में एक सड़क बंद है। वहीं प्रदेश में 402 ट्रांसफार्मर खराब है, जबकि 17 जलापूर्ति योजनाएं भी बर्फबारी के कारण प्रभावित हुए हैं।

वहीं राज्य के आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, राज्य में बाढ़ बाधित हो गई है। न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और लाहौल एवं स्पीति का कुकुमसेरी रात में सबसे ठंडा रहा। हालांकि, अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई और ऊना में 25.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो दिन के दौरान सबसे गर्म रहा।

 (For more news apart from Himachal Weather Update Today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)