Himachal Pradesh News:  खेलों में भाग लेने गए शिक्षकों की नदी में गिरी कार, दो की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

जानकारी के मुताबिक कार में सवार चारों लोग पेशे से शिक्षक हैं।

Car of teachers who went to participate in games fell into the river news in hindi

Himachal Pradesh News In Hindi: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में बीती रात एक ऑल्टो कार नदी में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो शिक्षकों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कार में सवार चारों लोग पेशे से शिक्षक हैं। ये चारों शिक्षक सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली में छात्रों की अंडर-19 खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे। इसी बीच खरामुखोली-उतराला मार्ग पर कियारी पुल के पास हादसा हो गया।

यह घटना बीती रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद ऑल्टो कार रावी नदी में जा गिरी। एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दोनों मृतकों के शव आज पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

मृतकों की पहचान दिलीप चंद निवासी सरैना राख और नवीन कुमार निवासी होली के रूप में हुई है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल प्राथमिक शिक्षक संघ (पीटीएफ) के प्रधान नवीन की रास्ते में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कमलेश कुमार को चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा रेफर कर दिया गया है, जबकि गुराम सिंह का चंबा में इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद पूरे होली इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

(For more news apart from Car of teachers who went to participate in games fell into the river news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)​