चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से मासूम की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

हाईवे पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं और इस बार इसकी चपेट में एक परिवार आ गया है.

photo

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर कल रात से भारी बारिश जारी है. इससे नदियों और नहरों में हलचल मच गई है. कई जगहों पर भूस्खलन के कारण फोरलेन सड़कें और अन्य संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बीती रात कार पर पत्थर गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई.

इस हाईवे पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं और इस बार इसकी चपेट में एक परिवार आ गया है. मंडी जिले के सुंदरनगर का रहने वाला यह परिवार कुल्लू से अपने घर सुंदरनगर जा रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। सूचना मिलते ही थाना सदर की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।


जानकारी के मुताबिक, मंडी जिले के सुंदरनगर का रहने वाला प्रशांत कुल्लू में काम करता है। दो दिन की छुट्टी थी, इसलिए पूरा परिवार शुक्रवार शाम को घर जा रहा था। इसी बीच शुक्रवार देर शाम अचानक पहाड़ी से पत्थर बरसने लगे, जिसकी चपेट में उनकी ऑल्टो कार आ गई। कार में उनका पूरा परिवार सवार था.जिसमें उनके बेटे चिन्मय की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी-बेटी और वह खुद घायल हो गए। घायलों को जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ताजा बुलेटिन जारी कर कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन और शिमला जिलों में 13 अगस्त तक अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है।