Himachal Pradesh Flood News: हिमाचल में पिछले 24 घंटों में भारी तबाही, 8 जिलों में अचानक बाढ़ का अलर्ट

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में बारिश जहां रुक रुक के अपना रौद्र रूप दिखा रही है।

Huge devastation in Himachal in last 24 hours news in hindi

हिमाचल प्रदेश में लगातार मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। बता दें कि प्रदेश में बारिश जहां रुक रुक के अपना रौद्र रूप दिखा रही है।वहीं लोगों की भी इस मानसून में परेशानिया बढ़ती दे जा रही है।

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कल रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने आज 8 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, किन्नौर, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लोगों को दी गई है। इसके बाद सरकार ने इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन हो सकता है।

पिछले 24 घंटों के दौरान भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है। ऊना के हरौली के बाथरी में बाढ़ के कारण चार बच्चे बह गए। इनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 1 अभी भी लापता है। मृतकों की पहचान राशि कुमारी (7), मनीषा (18) और तनु (4) के रूप में हुई है। तीनों लड़कियां बिहार की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि उनके परिवार के सदस्य बाथू-बाथरी स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं।

(For more news apart from Weather News Huge devastation in Himachal in last 24 hours news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)