Himachal News: सुक्खू सरकार ने दिया झटका, नहीं मिलेगी मुफ्त बिजली

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में जो लोग 300 यूनिट मुफ्त बिजली की उम्मीद कर रहे थे वो अब 125 यूनिट बिजली फ्री भी जाएंगे. 

125 units of free electricity will not be available in Himachal pradesh News in hindi

Himachal Free Bijli News: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार (Sukhu Sarkar) ने लोगों को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली (Free Electricity) देने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में जो लोग 300 यूनिट मुफ्त बिजली की उम्मीद कर रहे थे वो अब 125 यूनिट बिजली फ्री भी जाएंगे. 

दरअसल, शुक्रवार को शिमला में सुक्खू कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में सरकार ने फैसला लिया कि राज्य में आयकरदाताओं, मंत्रियों, विधायकों, पूर्व विधायकों और अधिकारियों को बिजली पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी. साथ ही अब एक परिवार-एक मीटर के आधार पर ही 125 मुफ्त मिलेंगे.

सरकार ने क्या लिया फैसला?

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की पिछली जयराम सरकार ने राज्य के लोगों को प्रति माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी. अब 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना बंद होने से डेढ़ करोड़ उपभोक्ताओं को झटका लगा है. इससे पहले, जयराम सरकार ने वर्ष 2022 में 14 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने की योजना लागू की थी।

सुक्खू सरकार ने 300 यूनिट मुफ्त देने का किया था वादा

हिमाचल प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। हालांकि सरकार बने 18 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन सरकार 300 यूनिट मुफ्त देने पर फैसला नहीं ले सकी है. खास बात यह है कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. राज्य पर करीब 1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. बिजली परियोजनाओं से राज्य को सबसे ज्यादा आय होती है, लेकिन फ्री देने के कारण बिजली बोर्ड की वित्तीय स्थिति भी खराब होने लगी है.

पिछले दिनों बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को वेतन को लेकर भी संकट का सामना करना पड़ा था. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था. इसके साथ ही सुक्खू सरकार अभी तक बिजली कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ भी नहीं दे पाई है. उधर, हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी कर्मचारियों को जुलाई माह की पेंशन नहीं मिली है।

(For More News Apart from 125 units of free electricity will not be available in Himachal pradesh News in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)