Shimla Accident News: शिमला में 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो कार, तीन की मौत

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया,...

Bolero car fell into 300 meter deep gorge in Shimla, Himachal Pradesh, three died

Shimla Accident News: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल में बीती रात एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में हंबल इलाके के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायलों का सिविल अस्पताल चौपाल में इलाज चल रहा है। 

मृतकों की पहचान डिमो गांव निवासी कमल प्रकाश ठाकुर (44), सारण निवासी देवदत्त (32), सारण निवासी राजेश कुमार (22) के रूप में की गयी है. वहीं, घायल दिनेश भी सारन गांव का ही रहने वाला है. कार कमल प्रकाश ठाकुर चला रहे थे. चालक कमल सहित एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने चौपाल अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Uttar Pradesh fire News: जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लपटें देख दहशत में लोग

जानकारी के अनुसार कमल प्रकाश, देवदत्त, राजेश व दिनेश बीती रात बोलेरो कैंपर संख्या एचपी63-4993 में सवार होकर नेरवा से सारण लौट रहे थे। शाम करीब 7:40 बजे चौपाल के साथ लगते ढाबे पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना चौपाल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन अंधेरा और हल्की बारिश के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी. 

SHO चौपाल शिव कुमार ने बताया कि ढाबा हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. उनके शवों का पोस्टमॉर्टम आज चौपाल के सिविल अस्पताल में किया जाएगा। इसके बाद शवों को वारिसों को सौंप दिया जाएगा.

(For more news apart from Bolero car fell into 300 meter deep gorge in Shimla, Himachal Pradesh, three died
 News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)