Himachal Weather: हिमाचल में बर्फबारी बदल रही मौसम का मिजाज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

आने वाले दिनों तापमान में गिरावट आने का अनुमान है।

photo

 Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 14 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। इस दौरान 15 व 16 अक्टूबर को आंधी व आसमानी बिजली के साथ मंडी, चुबा, कुल्लू, मंढी कांगड़ा व शिमला में भारी वर्षा की संभावना है।  जबकि लाहुल स्पीति और किन्नौर सहित अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऐसे में आने वाले दिनों तापमान में गिरावट आने का अनुमान है।

17 अक्तूबर से राज्य में बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना है। 19 अक्तूबर से सभी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं, राज्य में अगले 2 से 3 दिनों तक औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आने के आसार हैं।