हिमाचल के कुल्लू में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी HRTC बस, 2 लोगों की मौत, कई घायल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

बस गिरने के बाद यहां हाहाकार मच गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए.

Horrific road accident in Himachal's Kullu

हिमाचल: हिमाचल के कुल्लू से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां जिले के भुंतर-नरोगी मार्ग पर त्रेहन के पास बुधवार को एक HRTC की एचपी 66-1730 बस 300 मीटर नीचे बशोना नाले में गिर गई. शाम साढ़े पांच बजे नरोगी से भुंतर लौट रही बस खाई में गिर गई।

बस गिरने के बाद यहां हाहाकार मच गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए.HRTC की बस यात्रियों को नरोगी में उतार कर लौट रही थी, तभी कुछ लोग इस हादसे की चपेट में आ गए. शाम सवा चार बजे भुंतर से रवाना हुई HRTC की  बस सबसे पहले नरोगी पहुंची। जब वह वापस लौट रहा था तो कुटलू रुर नामक स्थान पर एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गया। इससे पहले कि चालक बस को संभाल पाता, बस नीचे गिर गई। हादसे की जानकारी होते ही आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला।

कुल्लू में हुए सड़क हादसे में घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सीपीएस सुंदर ठाकुर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे। आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि हुई है कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।