Himachal News: हिमाचल घूमने गए पिता-पुत्र मलबे में फंसे, बुलानी पड़ी जेसीबी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

भूस्खलन के बाद हाईवे के दोनों तरफ 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

Father and son trapped in debris while visiting Himachal, had to call JCB news in hindi

Himachal News In Hindi: हिमाचल के मंडी में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर बंद हो गया। मंडी से 9 मील के पास हाईवे पर रात एक बजे पहाड़ी से भारी मलबा गिर गया। थार मलबे में फंस गई। इसी बीच थार जा रहे पिता-पुत्र जान बचाने के लिए गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गए।

भूस्खलन के बाद हाईवे के दोनों तरफ 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसमें चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य राज्यों के पर्यटक शामिल हैं। फिलहाल 9 घंटे बाद हाईवे को वन-वे कर दिया गया है। वाहनों को बाहर निकाला जा रहा है। वीकेंड के चलते पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं।

छोटे वाहनों को कटौला होकर भेजा जा रहा है लेकिन बसें, ट्रक और अन्य भारी वाहन हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बीती रात मंडी में जमकर बारिश हुई। इससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बार-बार मलबा गिर रहा है। इस मानसून सीजन में 9 मील के पास 10 से ज्यादा भूस्खलन हुए हैं। जिसके चलते हाईवे कई घंटों तक बंद रहा। इसी तरह 4 मील और 6 मील में कई बार हाईवे बंद हुआ।

(For more news apart from Father and son trapped in debris while visiting Himachal news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)​