Himachal Pradesh weather Update:   हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, कई क्षेत्रों में होगी बर्फबारी

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

17 फरवरी देर शाम से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा।

Himachal weather Update: snowfall in Himachal soon, rain in many district

Himachal Pradesh weather Update:  फरवरी माह की शुरुआत में ही जहां हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से प्रदेश के लोगों के साथ प्रदेश के किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे थे। वहीं लगातार प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी से पर्यटकों का प्रदेश में आना जारी है। ऐसे में हिमाचल में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए खुशी की खबर है। बता दें कि आने वाले दिनों में एक बार फिर प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू होगा। जिससे न केवल प्रदेश के किसानों बागवानों को फायदा होगा, वहीं पर्यटन कारोबार में भी तेजी आने की उम्मीद है। 

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 17 फरवरी देर शाम से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा। जिसका असर हिमाचल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। वहीं इस दौरान कई इलाकों में जहां बर्फबारी होगी वहीं कई जगहों पर बारिश से मौसम सुहावना होगा।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 17 फरवरी से जहां प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया गया है। वहीं 20 फरवरी तक इसका असर हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। बता दें कि इसका असर 18 और 19 फरवरी को ज्यादा देखा जाएगा। इस दौरान कई जगहों पर जमक के साथ मौसम खराब होने का अलर्ट भी जारी किया गया हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण जहां प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा, वहीं इस दौरा लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला के साथ कुल्लू में भी मौसम रुख बदलेगा। वहीं इस दौरान न केवल पहाड़ी इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा। वहीं मैदानी इलाकों में भी इस दौरान बारिश को लेकर चेतावनी जताई गई हैं।

गौर हो की आने वाले दिनों में जहां प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा वहीं इस दौरान इससे प्रदेश के पर्यटन पर भी असर पड़ेगा लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए एक बार फिर प्रदेश का रुख करेगें। 

(For more news apart from Himachal Pradesh, snowfall in Himachal soon, rain in many district Latest News In Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)