विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी: अनुराग ठाकुर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

उन्होंने विपक्षी गठबंधन को अत्यधिक अवसरवादी और जनविरोधी ताकतों का एक मोर्चा बताया।

Anurag Thakur

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि संविधान पर हमला करने, मीडिया की आवाज दबाने और सनातन धर्म को नष्ट करने की सोच रखने वाले विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, ठाकुर ने कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने केवल अपना कलेवर बदला है, लेकिन उनका आचरण और चरित्र वही है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को अत्यधिक अवसरवादी और जनविरोधी ताकतों का एक मोर्चा बताया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ठाकुर ने कहा, ‘‘जनता कभी भी ‘इंडिया’ गठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी, जो संविधान पर हमला कर रहा है, मीडिया की आवाज दबा रहा है और सनातन धर्म को नष्ट करने की सोच रहा है।’’

उन्होंने कहा कि कम आय और अधिक खर्च के कारण पंजाब केंद्र से सबसे ज्यादा ऋण लेता है। उन्होंने कहा कि राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार हर साल विज्ञापन पर 600 करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन खेल पर एक पैसा भी खर्च नहीं करती और नशामुक्ति अभियान के संबंध में कुछ नहीं किया है।

ठाकुर ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने कौशल भारत कार्यक्रम के माध्यम से लाखों युवाओं की प्रतिभा का उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ‘विश्वकर्मा योजना’ शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पंचायत स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षित करना और कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने लुह्नु इंडोर स्टेडियम में सरस्वती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, हिमाचल प्रदेश की 33वीं तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर कहलूर खेल परिसर में सात करोड़ रुपये की लागत से हॉकी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ बनाया जाएगा।