Himachal News: हिमाचल में आपस में भिड़े पंजाब के तीर्थयात्री, एक-दूसरे पर चलाई लाठी-डंडें

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

इस दौरान दोनों तरफ से जोरदार मारपीट हुई। किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pilgrims from Punjab clash with each other in Himachal news in hindi

Himachal News In Hindi: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शनिवार को पंजाब के कुछ भक्तों के बीच झगड़ा हो गया। इसी बीच पंजाब से आए श्रद्धालुओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। फिर वे आपस में लड़ने लगे। जिसमें 2 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Punjab Kings Controversy:IPL फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स के मालिकों में अनबन, चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में याचिका दायर- रिपोर्ट

इस दौरान दोनों तरफ से जोरदार मारपीट हुई। किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है। वीडियो में पंजाब के तीर्थयात्री ज्वालामुखी मंदिर के रास्ते में झगड़ते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में डॉक्टरों की हड़ताल, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बुलाई बैठक, सुरक्षा पर होगी चर्चा

मंदिर जाते समय श्रद्धालु आपस में झगड़ पड़े और एक-दूसरे को गालियां देने लगे। इससे स्थानीय दुकानदार नाराज हो गए और पंजाब से आए तीर्थयात्रियों को बाजार से बाहर खदेड़ दिया।

वीडियो में महिलाएं एक-दूसरे पर लाठियों से हमला करती नजर आ रही हैं। इससे दो तीर्थयात्रियों के सिर में चोट भी आई। ज्वालामुखी पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं मिली और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ही इसकी जानकारी हुई।

ज्वालामुखी के SHO विजय कुमार ने कहा कि पुलिस को झगड़े की कोई सूचना नहीं मिली है। इस कारण कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

(For more news apart from Pilgrims from Punjab clash with each other in Himachal news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)