Himachal Pradesh Assembly by-election News: सीएम सुक्खू की पत्नी देहरा सीट से लड़ेगी विधानसभा उपचुनाव

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

देहरा विधानसभा क्षेत्र 2010 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया ।

CM Sukhu's wife contest assembly by-election from Dehra seat

Himachal Pradesh Assembly by-election News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर राज्य में देहरा विधासभा सीट का आगामी उपचुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को सूची जारी की।

कमलेश ठाकुर का नाम पार्टी द्वारा कराये गये एक सर्वेक्षण तथा स्थानीय नेताओं से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर तय किया गया। वह देहरा विधानसभ क्षेत्र से हैं तथा आगामी उपचुनाव में उनका मुकाबला दो बार निर्दलीय विधायक रहे होशियार सिंह से होगा। होशियार सिंह भाजपा के टिकट पर यह उपचुनाव लड़ रहे हैं।

Delhi News: दिल्ली में तपती गर्मी के बीच बिजली की अधिकतम मांग रिकॉर्ड 8,647 मेगावाट पर

देहरा विधानसभा क्षेत्र 2010 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया । अबतक कांग्रेस इस सीट से नहीं जीत पायी है।यहां से 2012 में भाजपा के रवींद्र सिंह रवि निर्वाचित हुए थे जबकि होशियार सिंह 2017 और 2022 में दो बार निर्दलीय के रूप में विधानसभा के लिए चुने गये थे।

सोमवार को कांग्रेस ने पुष्पिंदर वर्मा को हमीरपुर तथा नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) की हिमाचल इकाई के पांच बार अध्यक्ष रहे हरदीप सिंह बाबा को नालागढ़ से प्रत्याशी घोषित किया था।

वर्मा और बाबा का उनके पुराने प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: कृष्णलाल ठाकुर एवं आशीष शर्मा से मुकाबला होगा। बतौर निर्दलीय कृष्णलाल ठाकुर ने वर्मा को और आशीष वर्मा ने बाबा को 2022 के विधानसभा चुनाव में हराया था।

इन तीन विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होगा। ये तीनों सीट तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई थी। तीनों विधायकों ने 27 फरवरी को (राज्यसभा चुनाव में) कांग्रेस के छह बागियों के साथ भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था और बाद में वे 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गये थे।

भाजपा पहले ही तीनों निर्दलीय विधायकों-- आशीष शर्मा को हमीरपुर सीट, होशियार सिंह को देहरा और के एल ठाकुर को नालागढ़ से उपचुनाव में उतार चुकी है।(भाषा)

(For more news apart from Himachal Pradesh Assembly by-election News CM Sukhu Wife Kamlesh Thakur To Contest Bypoll From Dehra, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)