हिमाचल प्रदेश : करेरी झील के पास फंसे 26 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

अधिकारियों ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और उन्हें धर्मशाला लाया गया।

Himachal Pradesh: 26 tourists stranded near Kareri Lake rescued

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश के कारण करेरी झील के पास फंसे पर्यटकों सहित कुल 26 लोगों को पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों ने संयुक्त प्रयास से बचा लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से एक नाले में पानी भर जाने के कारण झील में फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कांगड़ा पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने रविवार रात को बचा लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक पर्यटक ने स्थिति के बारे में धर्मशाला पुलिस थाने को फोन कर सूचना दी थी, जिसके बाद बचाव दलों को मौके पर भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और उन्हें धर्मशाला लाया गया। वे दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश के हैं। करेरी झील समुद्र तल से 9,626 फुट की ऊंचाई पर धौलाधार रेंज के दक्षिणी छोर पर स्थित, ताजे पानी की एक झील है।

इसी तरह की एक अन्य घटना में, अत्यधिक पानी भर जाने के कारण भागसू नाला पार करने में असमर्थ 10 पर्यटकों सहित कुल 14 लोगों को मैकलॉडगंज के पास भागसू झरने से बचाया गया।