Landslide in Shimla: शिमला में फिर दिखा कुदरत का कहर, अचानक भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

 जानकारी के अनुसार यह हादसा सोलह मील के घंडल में हुआ है। फिलहाल किसी के साथ बड़ी घटना घटने की कोई खबर अभी नहीं है.

Landslide in Shimla Today news in Hindi

Landslide in Shimla Today News In Hindi: हिमाचल प्रदेश के शिमला एक बार कुदरत का कहर देखने को मिला है. यहां एक पांच मंजिला इमारत देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह भरभराकर जमींदोज हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियों में इमारत को ढ़हते हुए देखा जा सकता है.

 जानकारी के अनुसार यह हादसा सोलह मील के घंडल में हुआ है। फिलहाल किसी के साथ बड़ी घटना घटने की कोई खबर अभी नहीं है.  बता दें कि शिमला-बिलासपुर नेशनल हाइवे के किनारे सोलह मील पर बने इस भवन में लॉ  यूनिवर्सिटी के छात्र रहते है. बताया जा रहा है कि इमारत में दरारा आने पर एक हफ्ते पहले ही इसे खाली  करा दिया गया था.  इसलिए घटना में कोई जानहानि नहीं हुई. 

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh School Dress Code: हिमाचल के सरकारी स्कूलों के लिए नया ड्रेस कोड, ये चीजें पहन कर स्कूल आने पर रोक

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

मिली जानकारी के अनुसार इमारत गिरने का कारण जमीन की कटाई है. फिलहाल पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और घटना स्थल का जायजा ले रही है. बता दें कि इमारत के गिरने से  इससे सटी धामी डिग्री कॉलेज की इमारत भी खतरे में आ गई है। सभी डरे हुए हैं.

  (For more news apart from Landslide in Shimla In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)