Himachal Pradesh Cloud burst News: हिमाचल प्रदेश में फटा बादल, एक व्यक्ति की मौत

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब इलाके में बीती रात बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Cloud burst in Himachal Pradesh, one person died news in hindi

Himachal Pradesh Cloud burst News In Hindi: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब इलाके में बीती रात बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गौर हो कि मानसून में आई तेजी के कारण प्रदेश में इस तरह से बादल फटने के बाद क्षेत्र में देर रात में जोरदार बारिश हुई। इससे रेतुआ गांव के अमन सिंह मलबे और पानी के तेज बहाव में घिर गए।

यह भी पढ़ें:Chandigarh Weather Update News: चंडीगढ़ में बारिश न आने से बढ़ा तापमान, जानें कब बरसेंगे मेघ

पांवटा पुलिस और स्थानीय लोगों ने सुबह 6 बजे लापता व्यक्ति की तलाश के लिए अभियान चलाया और घर के सामने जेसीबी से मिट्टी खोदकर अमन सिंह की तलाश की। करीब पांच घंटे बाद लापता व्यक्ति का शव घर से करीब दो किलोमीटर दूर टोंस नदी में पहुंचे मलबे से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें: Punjab Weather Update: पंजाब में मानसून कमजोर, जानें कब बारिश देगी दस्तक

वहीं सामने आई जानकारी के मुताबिक बादल फटने की घटना रेतुआ गांव में बीती रात करीब एक बजे के आस पास पेश आई। इससे स्थानीय लोगों की उपजाऊ जमीन को भी खासा नुकसान हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि रात में जैसे ही तेज बारिश शुरू हुई। अमन सिंह घर से निकल कर अपनी गौशाला में चला गया। इसी दौरान वह पानी के संपर्क में आ गया। इसी बीच उनकी बेटी भी घर से बाहर आ गई लेकिन तेज बारिश देखकर अमन सिंह ने उसे वापस कमरे में भेज दिया। वहीं व्यक्ति इस हादसे का शिकार हो गया।

(For more news apart from Cloud burst in Himachal Pradesh, one person died News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)