Himachal Weather Update: प्रदेश में 26 नवंबर से मौसम लेगा करवट, बारिश-बर्फबारी बढ़ाएगी सर्दी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) के अनुमानों के मुताबिक मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ रहेगा।

Himachal Weather Update

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम में मौसम में लागातार बदलाव देखा जा रहा है. यहां सर्दी ने लोगों की हालत खराब करनी शुरू कर दी है. प्रदेश में तापमान में लागातार गिराटव दर्ज की जा रही है. शिमला और मंडी में ठंड कुछ ज्यादा ही पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले दिनों में हालात बिगड़ने की बात कही है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 23 नवंबर गुरुवार से प्रदेश में में एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ (Light Western Disturbance) सक्रिय होने का अनुमान है. इसके प्रभाव से 26 और 27 नवंबर को प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इसके कारण राज्य में ठंड और बढ़ेगी.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) के अनुमानों के मुताबिक मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ रहेगा। बता दें कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण होने की संभावना है। राज्य में  25 नवंबर तक मौसम साफ रह सकता है. 

 मौसम विभाग ने दी सलाह

बता दें कि राज्य में तापमान में लागातार गिरावट देखी जा रही है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पशुपालकों, किसानों को अपने पालतू जानवरों का ज्यादा ख्याल रखने की सलाह दी है. हिमाचल में केलांग (Keylong) में न्यूनतम तापमान -2.7 और समधो का न्यूनतम तापमान -1. 5 में दर्ज किया गया है।

वहीं शिमला में 10.4, सुंदरनगर में 4.2, भुंतर 3.0,  कल्पा में 2.2, धर्मशाला में 9.2, ऊना में 7.6, नाहन में 11.1, पालमपुर में 6.5, सोलन में 5.2,  मनाली में 2.7, कांगड़ा में 8.6, मंडीमें 5.5, चम्बा में 6.7, कुफरी 8.1,सियोबाग 2.8 , देहरा गोपीपुर में 12.0, धौलाकुआं में  9.7 दर्ज किया गया है।