Naina Devi Ropeway: अब हिमाचल में बनेगा नयना देवी रोपवे का टेक ऑफ प्वाइंट

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

राज्य सरकार नई रिपोर्ट तैयार करवा रही है और रिपोर्ट मिलते ही काम शुरू हो जाएगा- राजेश धर्माणी

Naina Devi Ropeway: Now take off point of Nayana Devi ropeway will be built in Himachal

Naina Devi Ropeway: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही नयना देवी रोपवे का टेक ऑफ प्वाइंट बनेगा। बता दें कि अब सरकार इसके निर्माण कार्य में तेजी लाएगी। जानकारी के मुताबिक नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नैना देवी शक्ति पीठ के लिए प्रस्तावित रोपवे का टेक-ऑफ प्वाइंट हिमाचल प्रदेश में बनाया जाएगा। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में रोपवे के निर्माण को लेकर आ रही दिक्कतों को देखते हुए राज्य सरकार नई रिपोर्ट तैयार करवा रही है और रिपोर्ट मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

बता दें कि इन दिनों प्रदेश में विधानसभा का सत्र जारी है, वहीं कई विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के प्रस्तावित रोपवे की स्थिति को लेकर भी सवाल किए। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को 21 रोपवे परियोजनाओं के प्रस्ताव पर्वतमाला प्रोजेक्ट के तहत भेजे गए है। वहीं सरकार केंद्र की मंजूरी का इंतजार कर रही है। हालांकि बिजली महादेव व चिंतपूर्णी रोपवे को केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में नयना देवी रोपवे की रिपोर्ट मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि पिछली रिपोर्टों के अनुसार, टेक-ऑफ पॉइंट आनंदपुर साहिब में था, लेकिन पंजाब सरकार इसके लिए कई शर्तें और औपचारिकताएं लागू कर रही थी। ऐसे में निर्माण कार्य में देरी हो रही थी। जिसके चलते अब प्रदेश सरकार इसका प्रदेश में ही निर्माण करेगी।

(For more news apart from Naina Devi Ropeway: Now take off point of Nayana Devi ropeway will be built in Himachal news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)