हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने मचाई तबाही, मलबे में दबी कई गाड़ियां

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 और 26 जून को प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Heavy rains wreak havoc in Himachal Pradesh, many vehicles buried in debris

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही मच गई है. राजधानी शिमला में कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं. कई रास्ते और सड़कें बंद हैं. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया. भारी बारिश के कारण राजगढ़-नाहन मार्ग पर नेहर बाग के पास पंजाब रोडवेज की एक बस हवा में लटक गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. परवाणु शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर और मलबा गिरने के कारण परवाणु से धर्मपुर तक यातायात को कई स्थानों पर डायवर्ट किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 और 26 जून को प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंडी जिले की डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत सलापड़ कालोनी के सीयू गांव  गांव के 80 वर्षीय सौजू राम अपनी 18 बकरियों को बीबीएमबी पावर हाउस सलापड़ के पास चरा रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में वृद्ध और 18 बकरियां बह गईं। सतलज नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि लापता बुजुर्ग की तलाश जारी है।

जोगिंदरनगर क्षेत्र में बाढ़ के कारण सड़क टूट गई है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है. कुछ घरों को भी भारी क्षति पहुंची है. सराज क्षेत्र के कई गांवों में बिजली नहीं है. जंजैली मंडी रोड समेत कई अन्य सड़कें अवरुद्ध हो गईं।