Lahaul Flash Flood News:लाहौल घाटी के उदयपुर में बाढ़, मलबा और पानी आने से सड़क अवरुद्ध

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

लाहौल स्पीति के आपदा प्रबंधन केंद्र ने मामले की पुष्टि की है।

Road blocked due to flood, debris in Udaipur of Lahaul Valley news in hindi

Lahaul Flash Flood News In Hindi: मानसून की एंट्री से पहले ही हिमाचल प्रदेश में हड़कंप मच गया है। लाहौल घाटी के उदयपुर में बाढ़ आ गई है। हालाँकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन उदयपुर से तांदी को जोड़ने वाली सड़क बंद कर दी गई है।

फिलहाल बीआरओ की मशीनरी मौके के लिए रवाना हो गई है। इसके साथ ही सड़क बंद होने से बड़ी संख्या में वाहन और HRTC बसें फंस गई हैं। लाहौल स्पीति के आपदा प्रबंधन केंद्र ने मामले की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, यह बाढ़ लाहौल घाटी के उदयपुर के मडगरां नाले में आई है। इसके चलते सड़क के ऊपर से मलबा और पानी गुजरने से सड़क अवरुद्ध हो गई। सामने आई जानकारी के मुताबिक लाहौल स्पीति में आधी रात को अचानक बाढ़ आ गई। यह मार्ग उदयपुर को तांदी से जोड़ता है और यहां मडगरान नाले में बाढ़ आ गई है।

वहीं इस दौरान मलबा और पानी रुक-रुक कर आ रहा है। इसके चलते यह मार्ग बहाल नहीं हो सका है। सीमा सड़क संगठन की मशीनरी को घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है और जल्द ही सड़क बहाल होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि यह मार्ग लाहौल मुख्यालय को जोड़ता है। ऐसे में सुबह-सुबह जाने वाले लोग इस रास्ते पर फंस जाते हैं। एचआरटीसी बसें और अन्य लोग भी सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में लगातार बारिश की भविष्यवाणी की है। प्रदेश में 27 जून के बाद मानसून प्रवेश कर सकता है। लेकिन रविवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हुई।

(For more news apart from Road blocked due to flood, debris in Udaipur of Lahaul Valley news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)