कुल्लू में बादल फटा, दर्जनों घर बहे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

राज्य में भारी बारिश से अब तक जान-माल का रिकॉर्ड तोड़ नुकसान हुआ है.

PHOTO

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में सुबह 4 बजे बादल फटने से भारी तबाही हुई. इससे एक दर्जन से अधिक घर नाले में बह गये. गड़सा नहर में पानी का स्तर बढ़ गया है. संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। गड़सा घाटी में एक भेड़ फार्म को भी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ में 2 पुल और कुछ मवेशियों के भी बह जाने की खबर है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा बुलेटिन में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं.

राज्य में भारी बारिश से अब तक जान-माल का रिकॉर्ड तोड़ नुकसान हुआ है. 24 जून से अब तक बाढ़ और भूस्खलन के कारण 44 लोगों की जान जा चुकी है. 7 से 11 जुलाई के बीच हुई भारी बारिश के दौरान 42 लोगों की मौत हो गई. कुल्लू और मंडी जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. राज्य में 5116 करोड़ रुपये की निजी और सरकारी संपत्ति बारिश की भेंट चढ़ गयी है.