Himachal Weather News : हिमाचल में कड़ाके की सर्दी ने दी दस्तक

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 25 अक्टूबर से अगले तीन दिन मौसम के साफ रहने की संभावना है।

प्रतीकात्मक फोटो

Himachal Pradesh Weather Update News In Hindi: सर्दियां अब दस्तक दे रही है। इस बीच पहाड़ो की रानी हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है. शिमला में न्यूनतम तापमान10.9 डिग्री, मंडी का 8.6 डिग्री, भुंतर 6.5 डिग्री और सोलन का 8.6 डिग्री तक है. 

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 25 अक्टूबर से अगले तीन दिन मौसम के साफ रहने की संभावना है। वहीं 29 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है जिसके चलते बारिश-बर्फबारी का दौर एक बार फिर से शुरू हो जाएगा, जो बढ़ते ठंड का कारण बनेगी।बीते कुछ दिनों की बाट करें तो राज्य के 10 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई तो वहीं, ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात हुआ। मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश में अक्टूबर में ही दिसंबर और जनवरी की ठंड का एहसास होने लगा है।

बता दें कि प्रदेश में लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कुपड़ो का भी सहारा लेने लगे है. गौरतलब है कि ठंड के मौसम में राज्य की खूबसूरती देखनेवाली होती है. इन महीनों में प्रदेश पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करता है। ज्यादातर प्रयटक शिमला की ओर रुख करते है.  ठंड के मौसम में प्रदेश को प्रयटन से काफी फायदा होता है.

(For More Latest news apart from Himachal Pradesh Weather Update News In Hindi, Stay tuned to Rozana Spokesman)