Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के ऊना में आग लगने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

इसके अलावा इस घटना में नैना नाम की पांच साल की बच्ची की भी मौत हो गई. तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

Himachal Pradesh Three people including two children died in fire in Una, Himachal Pradesh

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कैलुआ गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार देर रात करीब 12.30 बजे की है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में सुमित्रा देवी (25) और उनका नौ महीने का बेटा अंकित शामिल हैं। इसके अलावा इस घटना में नैना नाम की पांच साल की बच्ची की भी मौत हो गई. तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

ये भी पढ़ें : Ranbir-Alia Shows Daughter Raha Kapoor Face: रणबीर-आलिया ने पहली बार दिखाया बेटी राहा का चेहरा, फैंस बोले ये तो...

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, इस घटना में सुमित्रा देवी के पति विजय शंकर गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए पीजीआई, चंडीगढ़ ले जाया गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आग की एक अन्य घटना में हमीरपुर जिले के चकमोह गांव में तीन घर नष्ट हो गये. उन्होंने बताया कि आग से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.