Himachal Pradesh news:कांग्रेस के 6 बागियों को मिली BJP से चुनावी टिकट, सीएम सुक्खू बोले- जनता सिखाएगी सबक

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी प्रतिक्रिया दी और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा खरीद-फरोख्त में लगी है।

6 Congress rebels got election tickets from BJP news in hindi

Himachal Pradesh Politics news in hindi:हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक माहौल बदलता नजर आ रहा है। गौर हो कि भाजपा ने कांग्रेस के 6 बागी उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतार दिया है। बता दें कि हाल ही में ये 6 विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

यह भी पढ़े:-  Himachal Pradesh Assembly Bypolls: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस से 6 बागी विधायकों को दिया टिकट

वहीं अब ये 6 चेहरे भाजपा की ओर से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि विधानसभा बीजेपी ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजिंदर राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, गरगेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो को मैदान में उतारा है।

वहीं इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी प्रतिक्रिया दी और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा खरीद-फरोख्त में लगी है। राज्य की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।"

खैर प्रदेश में हो रहे इस राजनीतिक खेल को लेकर आने वाले दिनों में कैसी स्थिति होगी, ये तो समय के गर्भ में छिपा है। लेकिन प्रदेश की राजनीति में हुए इस उथल पुथल के बार राजनीति गरमाना तय है।

(For more news apart from 6 Congress rebels got election tickets from BJP news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)