Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में लू का अलर्ट, 29 को बारिश की संभावना

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

मौसम विभाग ने आज सात जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में हीट-वेव का अलर्ट जारी किया है।

Chance of rain in Himachal Pradesh on 29th news in hindi

Himachal Pradesh Weather News In Hindi: हिमाचल प्रदेश में 4 दिन बाद भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके चलते 29 और 30 को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। 30 मई को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में राहत भरी बारिश हो सकती है।

फिलहाल अगले तीन-चार दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। उलटे गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने आज सात जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में हीट-वेव का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें:Indigo Flight Door News: नशे में धुत इंडिगो यात्री ने की हवा में फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश, गिरफ्तार

इस दौरान कुछ जगहों पर भीषण गर्मी पड़ सकती है। इसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की गई है। कल 27 मई से 3 दिनों के लिए लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों को छोड़कर सभी 10 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें:Punjab Weather Update News: पंजाब में नौतपा की शुरुआत, 46 तक पहुंचेगा पारा, अलर्ट जारी

ऊना में तापमान पहले ही 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। आज तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ सकती है। जबकि नेरी 42 डिग्री, बिलासपुर 40.7 डिग्री, धौला कुआं 40.5 डिग्री, सुंदरनगर 36.8 डिग्री, भुंतर 35.3 डिग्री, नाहन 38 डिग्री, सोलन 35 डिग्री, कांगड़ा 37.6 डिग्री, मंडी 37.4 डिग्री, हमीरपुर 39 डिग्री, हमीरपुर 39 डिग्री एस और बजौरा तापमान 36.2 डिग्री तक पहुंच गया है।

(For more news apart from rain in Himachal Pradesh on 29 may latest update News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)