CM Sukhu Health Update: IGMC शिमला से दिल्ली AIIMS में भर्ती हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री द्वारा पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें शिमला में भर्ती करवाया गया था.

photo

CM Sukhu admitted to Delhi AIIMS, Sukhu Health Update News In Hindi : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ( CM Sukhu Health Updates ) को आज शिमला के अस्पताल से दिल्ली के एम्स में रेफर किया गया है. बता दें कि कल पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें शिमला के अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां उनका उपचार किया गया।  वहीं आज सुबह करीब 11.20 बजे मुख्यमंत्री को एम्स लाया गया. यहां गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉक्टल प्रमोद गर्ग की अगुवाई में डॉक्टरों की एक बड़ी 
टीम उनका इलाज कर रही है.

बता दें कि कल शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) के अधिकारियों ने कहा था कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य है। बता दें कि जांच में उनके पेट में सूजन का भी पता चला था. मुख्यमंत्री द्वारा पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें शिमला में भर्ती करवाया गया था. जहां बुधवार रात को यहां के डॉक्टरों ने उनकी देखभाल की और अगले दिन उन्हें दिल्ली एम्स रेफर करने का फैसला किया.

आईजीएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि एम्स, नई दिल्ली के डॉक्टरों से दूसरी राय लेने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को यहां लाया गया है. मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि  मुख्यमंत्री सुक्खू  पिछले कुछ दिनों से काफी यात्रा कर रहे थे, हो सकता है कि उन्होंने  बाहर का कुछ खाया हो जिसके कारण उन्हें पेट में संक्रमण हुआ।

गौरतलब है कि पांच महीने पहले भी सीएम सुक्खू के पांव में दर्द के कारण उन्हें मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.  जहां उनका इलाज चला था. बाद में वो ठीक हो गए थे. 

(For More Latest news apart from Himachal Pradesh Chief Minister Sukhu admitted to Delhi AIIMS, Sukhu Health Update News In Hindi ,  Stay tuned to Rozana Spokesman)