Himachal Pradesh News: 72 घंटों में प्रदेश में बदलेगा मौसम, चेतावनी जारी, जानें कहां होगी बारिश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन में एक-दो स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है

Weather will change in the state in 72 hours news in hindi

Himachal Pradesh News In Hindi: हिमाचल प्रदेश में बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि सामने आई जानकारी के मुताबिक अगले 72 घंटों में बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन में एक-दो स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है व एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।

गौर हो की प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इसकी जानकारी दी है और लोगों से ध्यान से सफर करने की सलाह दी है। ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं परेशानी होने पर पुलिस जल्द से जल्द लोगों की मदद कर सके।

बता दें कि आने वाले दो से तीन दिनों में प्रदेश में मानसून पहुंचने वाला है। ऐसे में प्रदेश में सभी जगह तैयारियां तेज कर दी गई है। ताकि मानसून से पहले निकासी का काम पूरा हो सके और किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

खैर अब देखना होगा की जहां प्रदेश में आने वाले दिनों में मानसून अपनी दस्तक देगा। वहीं इस बार मानसून की बारिश क्या रंग दिखाती है।

(For more news apart from Weather will change in the state in 72 hours news in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)