Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल में सियासी संकट के बीच कांग्रेस को राहत, विक्रमादित्य ने इस्तीफा लिया वापस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

इससे पहले बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे विक्रमादित्य सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया

Vikramaditya Singh withdrew his resignation News In Hindi Himachal Pradesh

Vikramaditya Singh withdrew his resignation News In Hindi: हिमाचल में सियासी संकट के बीच कांग्रेस के लिए राहत की खबर आई है. विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. दरअसल बुधवार को विक्रमादित्य सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया था. हालांकि शाम होते-होते उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.

दरहसल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया और कहा कि मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. अब मैं इसे नहीं दबाऊंगा. व्यक्ति से बड़ा संगठन है.

इससे पहले बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे विक्रमादित्य सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया और सरकार को कठघरे में खड़ा किया व प्रदेश में वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप लगाए थे।

इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कहा कि वह उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे.विक्रमादित्य सिंह उनके छोटे भाई हैं, वो उन्हें मना लेंगे। 
 

(For more news apart from Vikramaditya Singh Withdrew His Resignation Himachal News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)