Himachal Forest Fire News: हिमाचल के शिमला, सोलन और मंडी के जंगलों में लगी भयानक आग, लाखों जानवरों की मौत

राष्ट्रीय, हिमाचल प्रदेश

वन विभाग कुछ इलाकों में आग बुझाने में लगा हुआ है, लेकिन लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं.

fire broke out in the forests of Shimla, Solan and Mandi in Himachal news in hindi

Himachal Forest Fire News: हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग लगने से लाखों बेजुबान जानवरों की मौत हो गई है. प्रदेश के शिमला, मंडी, बिलासपुर और सोलन जिलों में चिरान के जंगल लगातार जल रहे हैं.  वन विभाग कुछ इलाकों में आग बुझाने में लगा हुआ है, लेकिन लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. सोलन और शिमला में जंगल की आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है और कालका-शिमला रेल ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। गुरुवार को शिमला के जंगल में आग लगने के कारण साम्हिल और तारादेवी के पास ट्रेनें रोकनी पड़ीं.

जानकारी के मुताबिक, शिमला के आसपास के जंगल पिछले तीन दिनों से जल रहे हैं. यहां आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है. गुरुवार को शिमला से सटे तारा देवी और समरहिल के जंगलों में आग लग गई और इसके कारण शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. कुछ ट्रेनें तारा देवी स्टेशन पर खड़ी रहीं. वहीं कुछ को नीचे ही रोक दिया गया. कालका-शिमला रेलवे लाइन के पास तक आग पहुंचने से दिक्कत हो रही है. इस मौके पर शिमला के तारा देवी स्टेशन पर ट्रेन रुकने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उधर, कालका जाने वाली ट्रेनों को भी शिमला रेलवे स्टेशन पर रोका गया। कर्मचारी आग बुझाने का काम करते रहे लेकिन उनके प्रयास असफल साबित हो रहे थे।

New Delhi News: दिल्ली में जल संकट, हरियाणा से पानी के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची केजरीवाल सरकार

आपको बता दें कि पर्यटन सीजन के चलते शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह पैक होकर आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एम्स अस्पताल के पास के जंगलों में भी आग लग गई है. यहां बंदलधार में पूरा जंगल जलकर राख हो गया है.

इसी तरह सोलन के कसौली समेत मंडी में चीड़ के जंगल जल रहे हैं। मंडी के कोटली के तुंगल इलाके में आग लगने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोगों को आंखों में जलन महसूस हो रही है. हिमाचल प्रदेश में पिछले 75 दिनों में जंगलों में आग लगने के 1080 मामले सामने आए हैं. रोजाना करीब 50 मामले सामने आ रहे हैं. वन विभाग के पास मैनपावर कम है. ग्रामीण इलाकों में लोग कुछ हद तक मदद कर रहे हैं. लेकिन सारी कोशिशें नाकाफ़ी साबित हुई हैं.

(For More News Apart From fire broke out in the forests of Shimla, Solan and Mandi in Himachal news in hindi , Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)