Jharkhand News: रांची रेल मंडल के अंतर्गत चल रहे रेल परियोजनाओं के कार्य का सांसद संजय सेठ ने किया निरीक्षण

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

वहां जल्द ही अंडर पास का निर्माण किया जाएगा।

MP Sanjay Seth inspected the work of ongoing railway projects under Ranchi Railway Division.

Jharkhand News: रांची- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार सह रांची के सांसद संजय सेठ ने आज रांची रेल मंडल के अंतर्गत चल रहे रेल परियोजनाओं का निरीक्षण किया तथा रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अमृत कल के निमित्त रांची रेलवे स्टेशन का 3.30 करोड़ एवं हटिया रेलवे स्टेशन का 2.79 करोड़ की लागत से जिर्णोद्धार होना है साथ ही पिस्का स्टेशन ,बालसीरिंग, नामकुम, टाटीसिल्वे, गंगाघाट, सिलली एवं मुरी स्टेशन, का जिर्णोधार का काम लगभग 6 महीना में पूर्ण होने की उम्मीद है।

 वहीं अब धुर्वा, डोरंडा, हिनू, क्षेत्र के लोगों को अब मेंनरोड जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी नेपाल हाउस के पास निर्मित ब्रिज के पास से 25 करोड़ की लागत से फ्लायओवर  का निर्माण किया जा रहा है जो सीधे भारत पेट्रोलियम के पास उतर जाएगा। वही नामकुम और बांसुली आर ओबी  का टेंडर कर दिया गया है जिसका जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। वही पहाड़ी बाबा को जल चढ़ाने के लिए नामकुम  स्थित स्वर्ण रेखा घाट से  भक्त जल उठते हैं भक्तों को जल उठते के लिए रेलवे क्रॉसिंग पार होकर जाना पड़ता है। वहां जल्द ही अंडर पास का निर्माण किया जाएगा। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया नगरी, नया सराय ,हटिया पुलिस मुख्यालय के पास निर्माण आरओबी के कार्य प्रगति पर हैं ।

 सिरम टोली फ्लाईओवर निर्माण में आ रही समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा हुई  सिलली  में बासारूली,  के समीप बनने वाली अंडरपास एवं ईलू रेल लाइन की प्रगति पर भी चर्चा हुई रेलवे जंक्शन मुरी से विसरिया गांव तक सड़क निर्माण की दिशा में अब तक हुई कार्रवाई पर चर्चा कर इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया सेवर टोली के समीप अंडरपास निर्माण के दौरान रास्ता बंद होने से आदिवासी परिवार को हो रही समस्याओं पर चर्चा कर इसका समाधान करने को कहा साथ ही सभी स्टेशन पर चल रहे कार्य को तेज गति से क अभिलंब पूर्ण करने की बात कही मुरी स्टेशन पर एक्सीलेटर लगकर तैयार हो गए हैं जल्दी इसका उद्घाटन माननीय मंत्री के द्वारा किया जाएगा आज की इस समीक्षा बैठक में हटिया के विधायक नवीन जायसवाल मंडल रेल प्रबंधक श्री जसमीत सिंह बिंद्रा सहित रेल के कई अधिकारी उपस्थित रहे.

 (For More News Apart from MP Sanjay Seth inspected the work of ongoing railway projects under Ranchi Railway Division, Stay Tuned To Rozana Spokesman)