Ranchi News: वर्तमान सीएम और पूर्व सीएम के जेल में मुलाकात पर भाजपा ने जताई आपति

राष्ट्रीय, झारखंड

मुख्यमंत्री ने जेल मैनुअल का उल्लंघन किया है- सुधीर श्रीवास्तव

BJP objection on meeting of present CM and former CM in jail news in hindi

Ranchi News In Hindi:  रांची, भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल न्यायिक मामले के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व मे चुनाव आयोग पहुँच कर झारखंड के वर्तमान मुख्यमन्त्री श्री चंपाई सोरेन जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

सुधीर श्रीवास्तव ने कहा की शुक्रवार को वर्तमान मुख्य मंत्री  चंपाई सोरेन विरसा मुंडा जेल गए थे और पूर्व मुख्य मंत्री  हेमंत सोरेन से जेल मे एक घंटा पचास मिनट मुलाकात किये , जेल के मुलाकाती स्थान पर स्पष्ट लिखा हुआ की मिलने का समय 15 मिनट इसके बाद भी एक घंटा पचास मिनट की मुलाकाती किस नियम के तहत जेल प्रशासन ने करवाया। चुनाव चल रहा है बिना चुनाव आयोग के अनुमति के कैसे समय से अधिक मुलाकाती हुआ। मुख्यमंत्री ने जेल मैनुअल का उल्लंघन किया है।

ज्ञापन की प्रति चुनाव आयोग नई दिल्ली, मुख्य सचिव, जेल आई जी, सचिव होम एवं प्रिजन, जेल अधीक्षक, बिरसा मुंडा जेल को भी दी गयी।  प्रतिनिधिमंडल मे न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा, अधिवक्ता ज्योति आनंद शामिल थे।

बोकारो उपायुक्त को मतगणना यानी चार जून से पहले हटाने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा।  सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की गिरिडीह लोक सभा मे चुनाव 25/5/24 को  शाम 5 बजे समाप्त हो गया,चुनाव समाप्ति के दो दिन बाद यानी 27/5/24 सोमवार को बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर बोकारो बेरमो के वैसे मतदाता जो बोकारो के सुविधा केंद्रो पर प्रपत्र 12 के आलोक मे मतदान नहीं कर पाए  उनके लिए बोकारो उपायुक्त द्वारा सोमवार 27/5/24 को छूटे हुए मतदान कर्मी के अनुरोध पर पोस्टल वैलेट से मतदान की व्यवस्था कराई गयी थी जिसके लिए बोकारो से दो मतदान पदाधिकारी, को ओर्डिनेटर व डी एम टी श्रवण कुमार झा को नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर सत्यापन पदाधिकारी सह सुविधा केंद्र के नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार के अगुवाई मे मतदान कराया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से पूछा है की

अगर मतदान 25/5 को समाप्त हो गया तो 27/5 को कैसे पोस्टल वैलेट से मतदान हुआ?

मतदान होने और स्ट्रांग रूम सील होने के बाद यह पोस्टल वैलेट कैसे जुड़ेगा?

स्ट्रांग रूम को कौन खोल कर उसमे पोस्टल वैलेट डालेगा?

उपरोक्त पोस्ट वैलेट मे कितने गिरिडीह लोक सभा के थे और कितने बाहर के वोट यह कैसे पता चलेगा ?

बोकारो उपायुक्त ने यह कार्य किसके आदेश पर किया?

किस राजीनीतिक पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए बोकारो उपायुक्त ने यह कार्य किया?

प्रतिनिधिमंडल मे न्यायिक मामले के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव और सह प्रमुख प्रकाश झा शामिल थे।

(For more news apart from BJP objection on meeting of present CM and former CM in jail News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)