ED ने धनशोधन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को किया तलब

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

CM से ईडी ने पहले राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े एक मामले में पूछताछ की थी।

PHOTO

 New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि उन्हें अगले सप्ताह राज्य की राजधानी रांची में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। सोरेन को किस मामले में पूछताछ के लिये बुलाया गया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता से ईडी ने पहले राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े एक मामले में पूछताछ की थी।