Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जिलों में विकास कार्यों और योजनाओं की करेंगे समीक्षा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अब जिला स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों का भ्रमण कर वस्तुस्थित से अवगत होंगे।

Jharkhand: Chief Minister Hemant Soren will review the development works and schemes in the districts

Ranchi (Rajesh Chowdhury): आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अब जिला स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों का भ्रमण कर वस्तुस्थित से अवगत होंगे। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा जिला के किसी भी विभाग का औचक निरीक्षण किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा जिला स्तर पर कंबल का वितरण गरीबों के बीच होगा। मुख्यमंत्री 8 दिसंबर से गढ़वा और पलामू दौरे से इसकी शुरुआत करेंगे।

मूलभूत सुविधाओं की होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री जिला स्तरीय समीक्षा के क्रम में उत्कृष्ट विद्यालय,मॉडल स्कूल एवं अन्य सरकारी विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों, छात्रावासों, पेयजल आपूर्ति, सड़क और पुल की स्थिति, सिंचाई, पुलिस स्टेशन, आँगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण प्रणाली की दुकान एवं अन्य आम लोगों से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित केंद्रों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री सिर्फ इनकी समीक्षा ही नहीं अपितु स्थल का भ्रमण कर उसकी स्थिति से भी अवगत होंगे।

योजनाओं की वस्तुस्थिति से होंगे अवगत

अपने जिला भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री सरकार की फोकस्ड स्कीम जैसे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी, कृषि ऋण माफी योजना, मनरेगा, स्कॉलरशिप, पर्यटन, खेल व अन्य गतिविधियों की गहन जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा एक करोड़ से अधिक की राशि से अधिक को स्वीकृत योजना की भी समीक्षा होगी। साथ ही, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की भी समीक्षा होगी।

सचिव और उच्च अधिकारी रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभाग के सचिव, उच्च अधिकारियों और जिला स्तरीय पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का आदेश दिया है। ताकि लोगों की समस्याओं का तत्काल निवारण किया जा सके।