Jharkhand: एसपी ने दिया प्रत्येक गुरुवार को थाना दिवस आयोजित करने का निर्देश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

एसपी ने  क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी थाना प्रभारी को प्रत्येक गुरुवार को थाना दिवस आयोजित करने को कहा तो वही सभी दागियों और...

Jharkhand: SP instructed to organize police station day every Thursday

गोड्डा : पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक एवं पुलिस सभा आयोजित कर एक ओर जहां जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया वहीं दूसरी ओर अच्छे कार्य करने वाले कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। 

एसपी ने  क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी थाना प्रभारी को प्रत्येक गुरुवार को थाना दिवस आयोजित करने को कहा तो वही सभी दागियों और आपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रखकर सर्विलांस प्रोसिडिंग की कार्रवाई हेतु निर्देश दिया।

डायन प्रथा, मानव तस्करी, बच्चा चोरी अफवाह जैसी समस्याओं के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा तो अवैध रूप से शराब, कोरेक्स, गांजा इत्यादि मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी करने वालों के अड्डों पर छापामारी करने एवं संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही।

 उन्होंने कहा कि वाहन दुर्घटना, वाहन चोरी एवं अपराध रोकने के लिए स्थान बदल- बदल कर चेकिंग अभियान चलाएं और 5 वर्ष से अधिक पुराने कांडों के निष्पादन में तेजी लाएं। उन्होंने अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनन विभाग, अंचलाधिकारी आदि के साथ समन्वय स्थापित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा। इसी क्रम में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सभी अनुसंधानकर्ता के साथ निरंतर कांडों की समीक्षा कर लंबित कांडों के निष्पादन करने को कहा।

 इसके अतिरिक्त महिलाओं के प्रति अपराध की सूचना अथवा थाना में आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया और कहा कि अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल एवं एसिड की बिक्री पर हर हालत में लगाम लगनी चाहिए।