Ranchi News: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मिर के साथ नेताओं ने की मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात

राष्ट्रीय, झारखंड

इस क्रम में गुलाम अहमद मिर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा चुनाव के संदर्भ में प्रत्येक सीट की परिस्थितियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

Leaders met Mallikarjun Kharge along with state Congress incharge news

Ranchi News In Hindi: रांची, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मिर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित वरीय नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर झारखंड के संदर्भ में लोकसभा चुनाव सहित वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत कराया।

इस क्रम में गुलाम अहमद मिर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा चुनाव के संदर्भ में प्रत्येक सीट की परिस्थितियों से अवगत कराते हुए विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले हमने चुनाव में अच्छा संघर्ष किया लेकिन आशातीत सफलता प्राप्त नहीं कर पाए। हम जीत और हार के कारणों की विस्तृत समीक्षा करेंगे और इसके लिए समीक्षात्मक बैठक 12 जून को बुलाई गई है।

जिसमें हारी गयी सीटों का निचले से लेकर ऊपर स्तर तक गहनता से समीक्षा की जाएगी ताकि जहां हमसे चुक हुयी हैं वहां स्थितियों को अपने अनुकूल बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि लोकसभा के परिणाम के साथ ही झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए संगठन सक्रिय हो गया है। झारखंड में संगठन की मजबूती के लिए हर प्रयास किया जा रहे हैं और आगामी चुनाव तक संगठन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रहेगा।

इस दौरान  राजेश ठाकुर ने बताया कि इस चुनाव में जनता ने हमारा नेतृत्व किया है और हमें सफलता दिलाई है और आगे भी हम बेहतर परिणाम के लिए संघर्ष करेंगे। झारखंड की जनता पूरी तरह से हमारे साथ है और इन 5 वर्षों में गठबंधन की सरकार ने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी जनता के हित में बेहतर फैसले लेकर उनके जीवन स्तर में सुधार का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि हम समय-समय पर अपने घोषणा पत्र की समीक्षा करते रहते हैं ताकि अपने घोषणा पत्र में किए वादों के अनुसार जनहित के फैसलों को लागू कर उसकी निगरानी करते रहे। उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड,ओबीसी आरक्षण,रोजगार,किसानो की ऋण माफी, पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने जैसी घोषणाएं हमारी सरकार ने पूरे किए हैं, लेकिन कुछ बिलों को केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित रखा गया है इसे लेकर हमारा संघर्ष जारी है और हम झारखंड के नए और गंभीर मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे।

मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष  प्रदीप यादव सांसद  कालीचरण मुंडा,सुखदेव भगत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, विधायक इरफान अंसारी,भूषण बाड़ा, अशोक चौधरी,सुल्तान अहमद अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी भी थे।

(For more news apart Leaders met Mallikarjun Kharge along with state Congress in-charge Ghulam Ahmed Mir news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)