Ranchi News: प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक

राष्ट्रीय, झारखंड

बैठक में सर्वसम्मति से से तय किया गया कि इसी जून माह में पंचायत स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।

Review meeting of Lok Sabha elections by Block Congress Committee news in hindi

Ranchi News In Hindi: सिल्ली,  सिल्ली प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक सोनाली मैरेज हॉल, सिल्ली में सिल्ली प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कार्तिक चन्द्र महतो की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में पार्टी की प्रखण्ड कमिटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ पंचायत अध्यक्षगण उपस्थित हुए।

बैठक में सभी पंचायत के बूथों के परिणाम की बारीकी से समीक्षा की गयी तथा जहाँ परिणाम आशा अनुरूप नहीं आया है वहाँ के जिम्मेवार लोगों से कारण जानने की रुपरेखा बनाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से से तय किया गया कि इसी जून माह में पंचायत स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।

इस बैठक के मुख्य अतिथि रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थिति में कम संसाधनों के बावजूद सभी कांग्रेसजनों ने बेहतर काम किया है परन्तु यह पर्याप्त नहीं है। डॉ महतो ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया की लोकसभा चुनाव में जो कमी रही है, उसपर गंभीरता से ध्यान देते हुए उन्हें ठीक किया जाए। कांग्रेस पार्टी को पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक अत्यधिक मजबूत करने में सभी को महत्वपूर्ण योगदान देने की जरूरत है।

इस मौके पर रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस उपाध्यक्ष नागेंद्र नाथ गोस्वामी, जिला सचिव नागेश्वर महतो, सिल्ली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास रजक, सिल्ली पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गुहीराम महतो, अल्पसंख्यक जिला सचिव मंजूर मोमिन,कार्यकारी अध्यक्ष निशाकर महतो, उपाध्यक्ष मनीराम दास,सचिव बलराम महतो, प्रकाश मुंडा, घासीराम पातर, मो कलाम अंसारी, रमजान अंसारी,  बिंदेश्वर महतो, भागीरथ महतो, सदानंद सोनार, पिनाकी बनर्जी, लालु कोइरी, तेजु मुंडा,दशरथ कुम्हार, सैयद कमर आलम,साइकुल, श्रीप्रसाद बड़ाईक, अक्षय मांझी,  रबिन प्रमाणिक,युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित मुंडा , पारस पातर,धनजय मुंडा इत्यादि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

(For more news apart from Review meeting of Lok Sabha elections by Block Congress Committee news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)