Jharkhand News: 'भारत जोड़ो यात्रा की बात आम जनों के साथ' अभियान की शुरुआत आज पूरे राज्य में शुरू

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

आज से शुरू हुए इस अभियान लगातार चालू रहेगा और यह 5 सितंबर को इस अभियान की समाप्ति की जाएगी .

photo

रांची (संवाददाता) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर इसी क्रम में मेदांता अस्पताल के बरिये सलाहकार डॉक्टर सईद अहमद अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्र, अनवर अंसारी, सहित अन्य प्रमुख लोगों के साथ मुलाकात कर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर चर्चा की.  इस अभियान के तहत कांग्रेस के पदाधिकारी लोगों से उनके घरों में जाकर मिले.  पुराने कांग्रेस के लोगों, अपने अपने मोहल्ले में रहने वाले आमजन से, मजदूरों से मिलकर देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की . 

आज से शुरू हुए इस अभियान लगातार चालू रहेगा और यह 5 सितंबर को इस अभियान की समाप्ति की जाएगी . इस अभियान के तहत लोग प्रत्येक दिन लोगों से मुलाकात करेंगे अपने अपने मोहल्ले में अपने अपने क्षेत्र में लोग यह अभियान लगातार चलाते रहेंगे . 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार के द्वारा लगातार समाज में नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है . धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करने की साजिश रची जा रही है. ऐसे में यह अभियान मोहब्बत पैदा करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा . इस अभियान के जरिए हम समाज के हर तबके के लोगों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी जानने का काम कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे और प्यार का पैगाम देने का भी करेंगे.