तालिबानी मानसिकता भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी, प्रतिबंधित मांस मामले में सख्त एक्शन लें राज्य सरकार- अमर कुमार बाउरी

राष्ट्रीय, झारखंड

बाउरी ने कहा कि यह एक तालिबानी मानसिकता है जिसे तुष्टिकरण के कारण राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

BJP not tolerate Talibani mentality, state government should take strict action in banned meat issue– Amar Kumar Bauri

Jharkhand News: रांची- झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आज पाकुड़ जिलांतर्गत  गोपीनाथ पुर गांव में बकरीद के अवसर पर  पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के समुदाय विशेष के लोगो के द्वारा प्रतिबंधित मांस काटने और हिंदुओं के घरों को घेरने को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला ।

बाउरी ने कहा कि यह एक तालिबानी मानसिकता है जिसे तुष्टिकरण के कारण राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है। कहा कि भाजपा इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि ऐसे लोगों का सौभाग्य है कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार है अन्यथा ऐसे विकृत मानसिकता वालों का होश ठिकाने कर दिया जाता ।

कहा कि बकरीद पर प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर बंगाल के समुदाय विशेष के उपद्रवियों ने पाकुड़ के हिंदू समुदाय के घरों में तोडफोड़ किया, पत्थर के साथ साथ बम  भी चलाए । कहा कि उन्होंने जिला उपायुक्त एवम अन्य वरीय पदाधिकारी से बात कर पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा अविलंब मामले में एक्शन लेने और जान माल की रक्षा करने का निर्देश दिया है ! ऐसे तालिबानी मानसिकता वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा, सरकार कठोर एक्शन ले ।

बाउरी ने कहा कि झारखंड एक बड़े खतरे के दरवाजे पर खड़ा है, जिसका पालन पोषण स्वयं झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार कर रही है ! राज्य के राजधानी सहित अन्य जिलों में भी प्रतिबंधित मांस से संबंधित बातें मीडिया द्वारा प्रकाश में आई है . कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार की तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति का नतीजा है कि आज राज्य में हिंदू अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। यह शर्मनाक और चिंतनीय है।

संथाल परगना में सरकारी सरंक्षण में जमीन और लव जिहाद चल रहा है। झारखंड की संस्कृति नष्ट की जा रही है। कहा इस बार नवंबर दिसंबर  में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता इस हिंदू विरोधी सरकार को सबक सिखाएगी।

(For More News Apart from BJP will not tolerate Talibani mentality, state government should take strict action in banned meat issue– Amar Kumar Bauri, Stay Tuned To Rozana Spokesman)