Champai Soren News:  झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की संभावना, बोलें- सभी विकल्प खुले हैं

राष्ट्रीय, झारखंड

उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में पार्टी की मनमानी कार्यप्रणाली के कारण उनका उपहास किया गया

CM Champai Soren likely to join BJP, says - all options are open news in hindi

Champai Soren News In Hindi: विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो और इंडिया ब्लॉक को बड़ा झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन सरकार में कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने रविवार शाम सोशल मीडिया पर संकेत दिए कि उन्होंने शिबू सोरेन के नेतृत्व वाली आदिवासी पार्टी से अलग होने का फैसला कर लिया है।

उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में पार्टी की मनमानी कार्यप्रणाली के कारण उनका उपहास किया गया और उन्हें अपमानित किया गया, यहां तक ​​कि जब वह 'मुख्यमंत्री' थे, तब भी उन्हें 'इस्तीफा देने के लिए मजबूर' किया गया।

वहीं बीते दिन दिल्ली आए चंपई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा निजी कारणों से है। लेकिन मीडिया से सामने आई रिपोर्ट्स पर नज़र दौड़ाए तो उसमें उनका कहना है कि वे पहले ही बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और कुछ अन्य भाजपा नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

गौर हो कि चंपई सोरेन, जिन्होंने पहले संकेत दिया था कि वे अपने साथ हुए व्यवहार से परेशान हैं, ने अपने सोशम मीडिया पर एक बड़ा सा पोस्ट भी किया था।

खैर चंपई सोरेन ने ये बात भी कही है कि वे किसी और पार्टी में नहीं जा रहे है। लेकिन अब देखना होगा की इस दौरान चंपई सोरेन क्या किसी और पार्टी का रुख करते है या कुछ और...

(For more news apart from CM Champai Soren likely to join BJP, says - all options are open news In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)