उपायुक्त ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

उपायुक्त ने राजकीय श्रावणी मेला, 2022 के दौरान बेहतर कार्य करने वाले मंदिर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Deputy Commissioner honored by giving citation to the officers and personnel doing better work

देवघर (संवादाता ) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने राजकीय श्रावणी मेला, 2022 के दौरान बेहतर कार्य करने वाले मंदिर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपायुक्त ने देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जाने वाले कार्यों में अपना शत प्रतिशत सहयोग और सेवा भाव से किए गए कार्यों को लेकर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग से ही मेला का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सका है। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बाबा धाम आने वाले सभी श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण कर,यहाँ से एक बेहतर संदेश लेकर वापस अपने घर गए हैं। अगले वर्ष भी मेला का आयोजन पूरे भव्यता के साथ किया जाएगा। ऐसे में सभी के सहयोग से श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं बाबा नगरी देवघर से एक अच्छी अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करे।

इस दौरान बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी  दीपांकर चौधरी, अंचलाधिकारी देवीपुर  सुनील कुमार, संबंधित विभाग के अधिकारी, बाबा मंदिर में प्रतिनियुक्त अधिकारी, बाबा मंदिर के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।